Former Pakistan cricketer Taufiq Umar safely recovered from COVID-19 | वनइंडिया हिंदी

2020-06-06 1,599

Former Pakistan opener Taufiq Umar has safely recovered from COVID-19 and has advised people to take the virus seriously and build up their immune systems. The stylish left-hander last played an international match for his country in 2014. So far, a number of cricketers have tested positive.

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तौफीक उमर वायरस की चपेट में आने के बाद अब ठीक हो गए हैं, बता दें कि कोरोना के कारण दो पाकिस्तानी क्रिकेटरों की मौत हो चुकी है. ऐसे में तौफीक उमर का कोरोना से ठीक होना यकीनन राहत की बात है. गौरतलब है कि तौफीक उमर पिछले 14 दिनों से क्वारेंटाइन में रह रहे थे. तौफीक ने बताया कि वो इस बीमारी को ठीक करने के लिए हर वो उदम उठा रहे थे जिसकी जरूरत होती है.

#TaufiqUmar #FormerPakistancricketer #COVID-19